कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों चर्चा में आ गया है। शो में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए विवादित बयान दिए जाने के बाद हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस शो में दिए बयान के बाद यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार रणवीर की आलोचना कर रहे है। वहीं कई राज्यों में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये दोनों ही यूट्यूब स्टार्स हैं, जो अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में आ गए है। दोनों की फैन फोलोइंग काफी बड़ी है। दोनों यूट्यूब से काफी तगड़ी कमाई भी करते है।समय रैना और रणवीर इलाहबादिया दोनों ही यूट्यूब की दुनिया का काफी बड़ा नाम है। दोनों की फैन फोलोइंग लाखों की संख्या में है। रणवीर इलाहाबादिया के पास कुल सात यू्ट्यूब चैनल है। इन चैनलों पर उनके लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स है। इन चैनल्स के जरिए रणवीर 30-35 लाख रुपये कमा रहे है। वो कई शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई कर रहे है। उनकी नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ बताई जा रही है।वहीं समय रैना भी एक स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर है। वो कॉमिकस्तान सीजन 2 के विनर रह चुके है और सोशल मीडिया के फेमस सेलेब्रिटी है। उनके कई यूट्यूब चैनल हैं, जिसमें उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी अधिक है। उनकी अनुमानित कमाई लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये है। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ रुपये के आसपास है।
ये है पूरा मामला
रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम इंडियाज गॉट लैटेंट में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। यह कार्यक्रम अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों के बीच लोकप्रिय है।
रणवीर ने मांगी माफी
इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे कॉमेडी नहीं आती। मैं बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। इस मंच का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है और इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता हूं कि मैं और बेहतर बनूंगा… मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।’’
