यहां लड़कियों के नाम से बनाते थे फर्जी आईडीएचैटिंग कर फंसाते थे अपने जाल में करते थे ब्लैकमेल पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्यानपुर में पुलिस ने ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।गिरोह के लोग सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाते थे और दोस्ती करके लड़कों को अपने जाल में फंसाते थे।लड़कों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए अपने पास बुलाते थे।
लड़कों के पास से जो भी नगद रुपये मिलते थे उसे छीन लेते थे। इसके बाद लड़कों को धमकाकर उनकी न्यूड वीडियो बनाते थे।यूपीआई के जरिए ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराते थे। गिरोह ने इस तरह से कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।
सोमवार देर रात कल्यानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमित श्रीवास्तव निवासी अम्बेडकरपुरम सेक्टर.आठ के मकान में छापा मारा।इसी मकान में छिपे गिरोह के दिलीप उर्फ प्रद्युम सिंह ;21द्ध निवासी जालौनए अरुण राजपूत ;22द्ध निवासी महोबाए विपिन सिंह ;21द्ध निवासी जालौनए पवन कुमार ;22द्ध निवासी मैनपुरीए प्रवीन सिंह ;20द्ध निवासी कानपुर देहात और बृजेंद्र सिंह ;19द्ध निवासी कानपुर देहात को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इनके पास से पांच मोबाइल फोनएएक टेबलेट और विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड बरामद हुआ हैण्ण्ण्