आज रेखा गुप्ता के साथ-साथ प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, और पंकज कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे।27 साल के लंबे इंतजार के बाद आज दिल्ली में एकबार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शालीमार बाग से विधायक बनीं रेखा गुप्ता के साथ छह विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है। कपिल मिश्रा भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने करावल नगर से दूसरी बार जीत हासिल की है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कपिल मिश्रा भाजपा से पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं।अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कपिल मिश्रा को 2015 में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार में जल और पर्यटन मंत्री बनाया गया था। 2019 में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
