यूनाइटेड टाइम्स.मोहनलालगंज के कुशलीखेड़ा में करंट से किसान की मौत मामले में शव रखकर प्रदर्शन शुरू
पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे किसान के शव को मोहनलालगंज.बनी मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजन व ग्रामीण
मृतक किसान की पत्नी को नौकरी व बेटियों की शादी के लिये पांच.पांच लाख रूपये की मुआवजे की रहे मांग
’डीएम समेत एसडीएम को मौके पर बुलाये जाने पर अड़े ग्रामीण
’एसीपी व इंस्पेक्टर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई संग आक्रोशित परिजनो को समझाने में जुटे।