यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यह परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे से यह परीक्षा शुरू हुई। दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा में भी मुख्य रूप से इंटर का हिंदी का पेपर होगा।जिले में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। सोमवार को सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे, जहां विधिवत जांच पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक गेट पर तैनात रहे और परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।अमेठी जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 80 केंद्र बनाए गए हैं, वहीं जिले में हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालयों की कुल संख्या 240 है। शिक्षा विभाग ने आवश्यक सुविधाओं और परीक्षा केंद्र की दूरी को ध्यान रखते हुए केंद्रों का निर्धारण किया है। इस बार 48351 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कर उड़ाका दल तैनात किए गए हैं। जिनका नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, राजकीय हाई स्कूल अफ़ुईया के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राबिया और जीआईसी जायस के प्रधानाध्यापक राहुल सिंह करेंगे। वहीं यूपी बोर्ड की ओर से प्रतापगढ़ जिले के डायट प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी को जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर मानक के अनुसार परीक्षा की निगरानी की जा रही है।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। 127 परीक्षा केंद्रों पर कुल 79,666 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जिले को पांच जोन में बांटा है। सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा 22 मजिस्ट्रेट, 127 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 6 सचल दल भी तैनात किए गए हैं। सोमवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7:30 बजे से ही छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश द्वार पर शिक्षकों द्वारा गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। रानी महेंद्र कुमारी सरदार वल्लभभाई इंटर कॉलेज, दियरा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 996 छात्र-छात्राओं का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। सचल दल भी लगातार केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के 146 केंद्रों पर सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सुबह से ही परीक्षार्थी के केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। शहरक राजकीय इंटर कालेज, विशम्भर कालेज , लहरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व अन्य केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे। कोई मन्दिर में मत्था टेक कर आया है तो कोई घर पर ही मां सरस्वती को नमन करने के साथ अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा है। कई परीक्षार्थी रिवीजन करते दिखे तो कुछ परीक्षार्थियों को अभिभावक धैर्य से परीक्षा देने की बात समझाते नजर आए। परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। बता दें कि पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी हिंदी का पेपर देंगे। परीक्षा में 92,151 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 50,067 छात्र तथा 42,084 छात्राएं हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, उपकेंद्र व्यवस्थापकों तथा कक्ष निरीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान सभी 146 सेंटरों की निगरानी के लिए 146 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं। सात जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। छह सचल दल आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता की जांच करेंगे।
