कानपुर विकास प्राधिकरण में बाबू की साठगांठ से, नई बस्ती बर्रा 2 जॉन 3, फर्जी तरीके से नामांतरण एवं रजिस्ट्रियां कराई जा रही है
कानपुर विकास प्राधिकरण
बर्रा 2 में सन 1992 में आवंटन लाभार्थियों को नोटिस भेजा था कि अपना बकाया पैसा
प्राधिकरण में जमा कर दें कुछ लाभार्थियों लोगों ने पैसा जमा करा कर रजिस्ट्रियां करली बहुत से जॉन तीन में लाभार्थी ऐसे हैं जिनके नाम आवंटन पत्र ही नहीं है और वर्षों से रहते चले आ रहे हैं
कानपुर विकास प्राधिकरण ने इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है लेकिन बाबुओं की साठगांठ से कुछ लाभार्थी फर्जी तरीके से नामांतरण और रजिस्ट्रियां कर रहे हैं, और कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं कि आवंटन पत्र किसी के नाम है
और नामांतरण किसी और नाम हो रहा है यह बाबुओं की साठगांठ से कानपुर विकास प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा चलाता चला आ रहा है
कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जॉन तीन के तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है इसीलिए बाबुओं की जेब भरती जा रही हैH