Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / मौत से पहले प्रधानाचार्या के कमरे के बाहर थी छात्रा श्रेया,आखिर उस दिन क्या-क्या हुआ

मौत से पहले प्रधानाचार्या के कमरे के बाहर थी छात्रा श्रेया,आखिर उस दिन क्या-क्या हुआ


आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या का मामला बड़ी तेजी तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानाचार्या और कक्षा अध्यापिका की गिरफ्तारी होने से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन लामबंद हो गया है तो वहीं छात्रा श्रेया की मौत को लेकर अभिभावक महासंघ ने भी मोर्चा खोल दिया है।अभिभावक महासंघ के साथ अन्य संगठनों ने मिलकर कल मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला।कल मंगलवार यूपी में प्राइवेट स्कूल बंद रहे।

छात्रा श्रेया तिवारी आत्महत्या कांड में पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैंएजो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा श्रेया ने स्कूल के तीसरे महले से कूदी थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है।आइए जानें आखिर छात्रा श्रेया के आत्महत्या वाले दिन गर्ल कॉलेज में हुआ क्या था।

आपको बताते चलें कि यह घटना 31 जुलाई की है।कॉलेज में चेकिंग के दौरान 11वीं की छात्रा श्रेया के बैग से मोबाइल मिलता है।कॉलेज में मोबाइल फोन लेकर आने पर श्रेया को जमकर फटकार लगाई जाती है।इसके कुछ दिन बाद प्रधानाचार्या के सामने श्रेया की पेशी होती है। प्रधानाचार्या के ऑफिस के बाहर श्रेया को खड़ा रखा जाता है और माता.पिता को बुलाने के लिए कहा जाता है।

कॉलेज की ओर से श्रेया के पिता को फोन किया जाता हैए लेकिन उन्हें आने में कुछ देर लगती है।इसी बीच प्रधानाचार्या के ऑफिस के बाहर खड़ी श्रेया अचानक सीढ़ियों से तीसरे महले की ओर बढ़ती है और पलक झपकते ही तीसरे महले से कूद जाती है।इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच जाता है। आनन.फानन श्रेया को अस्पताल ले जाया जाता हैएलेकिन श्रेया की मौत हो चुकी होती है।

श्रेया के माता.पिता स्कूल पहुंचते हैं और उन्हें जब अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चलता है तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है।श्रेया के पिता पुलिस को फोन कर कॉलेज बुलाते हैं।पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करती है।इस दौरान श्रेया के माता.पिता प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते हैं।बाद में उनकी शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा और कक्षा अध्यापक अभिषेक राय को गिरफ़्तार कर लेती है।विवेचना के बाद दोनों पर 302 का केस हटाकर हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

पूछताछ में कक्षा अध्यापक अभिषेक राय ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा के बैग से मोबाइल बरामद हुआ था।चूंकिए किसी भी स्टूडेंट का स्कूल में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। ऐसे में छात्रा को फटकारा गया थाएलेकिन उस दिन बात खत्म हो गई थी।दो दिन बाद ;सोमवारद्ध जब छात्रा स्कूल आई तो प्रिंसिपल ऑफिस में उसकी पेशी हुई और पैरेंट्स को बुलाने के लिए कहा गया।तब तक उसे ऑफिस के बाहर खड़ा रहने के लिए कहा गयाएलेकिन इसी बीच वो तीसरी मंजिल पहुंच गई और वहां से छलांग लगा दी।ये पूरा घटनाक्रम 10 से 15 मिनट में हुआ।वहीं प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा ने कहा कि अगर हमें पता होता कि वो ऐसा करेगी तो उसपर नजर रखते। हमारे भी बच्चे हैंए सालों से स्कूल चला रहे हैंए हम भला क्यों गलत करेंगे।

इस घटना को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि केस की विवेचना के लिए एक टीम गठित की गई है।सबूतों को इकट्ठा करने के लिए स्कूल के ब्ब्ज्ट कैमरे को जब्त कर लिए गए हैं। ब्ब्ज्ट फुटेज में 31 जुलाई को 12रू00 बजे के बाद छात्रा का प्रिंसिपल के कमरे में जानाए फिर बाहर आना और कमरे के बाहर काफी देर तक खड़े रहना सब दिख रहा है। लगभग 1रू15 बजे के आसपास वो सीढ़ी के रास्ते तीसरी मंजिल पर गईए जहां से वो नीचे गिरी।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान बेंजीन टेस्ट से यह साबित हुआ जिस जगह पर छात्रा गिरी थी वहां पर खून की मौजूदगी थीए लेकिन उस खून को साफ कर दिया गया।शायद स्कूल के लोगों द्वारा पानी से धुला गया हो। ये कृत्य सबूत मिटाने यानि अपराध की श्रेणी में आता है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुरुआती विवेचना में यही बात सामने आई है कि छात्रा के पास मोबाइल मिलने के बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।घटना के बाद छात्रा को क्लास अटेंड कराने के बजाए प्रिंसिपल के ऑफिस में बुलाया गया।सजा के रूप में उसको ऑफिस के बाहर काफी देर तक खड़ा रखा गया।इस घटना से अपमानित महसूस कर रही छात्रा ने अपनी जान दे दी।बरहाल अभी जांच चल रही है।सबूतों के आधार पर अन्य लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है।

दरअसल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि बिना जांच के प्रधानाचार्या और कक्षा अध्यापक की गिरफ़्तारी गलत है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा और कक्षा अध्यापक अभिषेक राय की रिहाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।वहीं अभिभावक महासंघ ने प्रधानाचार्या और कक्षा अध्यापक पर कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसके लिए आजमगढ़ शहर में विभिन्न संगठनों के लोगों ने मंगलवार को जुलूस निकाला और डीएम को ज्ञापन सौंपा।

About United Times News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us