बंधुआ कलारू दूबेपुर विकास खंड के बंधुआ कला पंचायत भवन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गईण् शिलापट पर लगे फीता को काटकर शुरू किए गए अभियान के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों को याद किया गयाण् यह अभियान नौ अगस्त को शुरू होगा और समापन समारोह 30 अगस्त को निर्धारित हैण् इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी;एसएसबीद्ध राजेश कुमारए पंचायत सचिव रवि प्रताप सिंहए हल्का लेखपाल मोहम्मद अकरमए पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरमए प्रधान प्रतिनिधि महताब अहमदए एएनएम रंजना तिवारीए थाना चौकीदार देवानंद मिश्रए संगिनीए आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
