सीतापुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राहुल गांधी को धन्यवाद जुलूस स्थानीय अंबेडकर पार्क से आंख अस्पताल रोड तक निकाला गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी विगत कई वर्षों से देश में जातिगत जनगणना कराये जाने हेतु केंद्र सरकार से अनवरत मांग करते आ रहे थे जिसके दबाव में आकर मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना करने का फैसला लिया है आज धन्यवाद जुलूस को संबोधित करते हुये कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा०ममता वर्मा ने कहा कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी विगत दिनों में जाति जनगणना को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ती आ रही है जिस कारण मोदी सरकार ने घुटने टेक कर इस जातिगत जनगणना को लागू करने का निर्णय लिया है जिलाध्यक्ष ने आए हुए कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को कांग्रेस की आवश्यकता है और पूरा देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है शहर अध्यक्ष शिशिर वाजपेई ने कहा कि देश में विपक्ष का एकमात्र नाम राहुल गांधी है जिस तरह सड़क से लेकर सदन तक राहुल गांधी की जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठते रहे हैं आज पूरा देश उनके इस संघर्ष पर कृतज्ञ है श्री वाजपेई ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी देश और जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर संघर्षरत है साथ ही आज देश,केंद्र एवं राज्य में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पूरी तरह निराश है नौजवान किसान महिलाओं को आज प्रताड़ित किया जा रहा हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त है श्री वाजपेई ने अपने वक्तत्व में कहा कि पहलगाम जैसे बड़े मुद्दे पर अभी तक प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक न करना उनकी असफलता का एक प्रमाण है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, विनीत दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, कयूम अंसारी,आमोद मिश्र, दीपा वैश्य, नरेश चंद्र गौड़, रिजवान खान, शम्मी कपूर, रामाश्रेय अवस्थी, श्रीष चंद्र शुक्ला, मशरूर अली,अनिल दीवान, चोक्ष विभु अवस्थी, रामाश्रय अवस्थी,गुफरान खान, रिजवान खान,अनुपमा द्विवेदी, शबनम, डॉ अवधेश श्रीवास्तव, प्रेमलता शुक्ला, रामचंद्र भार्गव, संदीप कुमार, नागराज कश्यप, गुरु शरण द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।
