आज ड्रीम इंडिया स्कूल सीतापुर में योग का भव्य उद्घाटन राजेश शुक्ला बीजेपी जिला अध्यक्ष द्वारा रिबन काटकर योग का शुभारंभ किया वहीं माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लेना सरल बताया मेडिटेशन करने से लोगों में धैर्य की क्षमता शांत स्वभाव जैसी अन्य कई बीमारियों में कारीगर है आज ड्रीम इंडिया स्कूल में योग और मेडिटेशन क्लासेस के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा योग का उद्घाटन राजेश शुक्ला जी भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा हुआ वही मेडिटेशन का उद्घाटन महंत संतोष दास खाकी जो कि श्री 84 कोसी परिक्रमा समिति के महंत है और कदर्शन विश्व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हैं साथ ही सीतापुर सीएमओ डॉक्टर हरपाल सिंह इस उद्घाटन मेडिटेशन का फीता काट कर इस पहल से खुश हुए और बहुत ही तारीफ कर इस फैसले को सही बताया और यह भी बताया कि जैसे-जैसे लोग दावों के ऊपर निर्भर हो रहे हैं यदि वह निरंतर योग और मेडिटेशन करते रहेंगे तो उन्हें दवाइयां और बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा वह सदैव स्वस्थ बने रहेंगे और एक लंबी आयु जीने में सक्षम होंगे, उद्घाटन में शहर के जाने माने डॉक्टर ओ एन वर्मा उपस्थित रहे और मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित कर इस योग और मेडिटेशन की पहल से बहुत खुश हुए और लोगों को लोगों को सलाह दिया कि यदि कोई भी योग और मेडिटेशन निरंतर करता है तो वह लंबी आयु जीने में सक्षम होता है और स्वस्थ रहता है और एक स्वस्थ समाज का संचार करता है यदि मनुष्य निरंतर योग और मेडिटेशन करेगा सुबह एक स्वस्थ समाज की रचना करता है उद्घाटन में सीतापुर महिला थाना इंचार्ज मधु उपस्थिति रही और लोगों में योग और मेडिटेशन को लेकर जागरूक होने की बात कही वह लोगों को जागृत करने के लिए या एक अच्छा विकल्प बताया बात यहीं पर नहीं रुकी नैमिष हनुमानगढ़ महंत बजरंगदास माता सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर योग और मेडिटेशन का इस भव्य उद्घाटन का आनंद लिया और स्वस्थ समाज की इस पहल को काफी आकर्षित बताया समाज को इससे जुड़कर स्वस्थ रहने की प्रेरणा प्रदान प्रदान किया।
