मथुरा के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में सोमवार को दर्शन करने आए श्रद्धालु और मंदिर की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। श्रद्धालु महिला लाइन की तरफ जाकर दर्शन करना चाहता था जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मी ने रोक दिया इसी बात से नाराज श्रद्धालु ने हंगामा करते हुए पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। महिला श्रद्धालुओं की लाइन में लगने को लेकर जब मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने विरोध किया तो दोनों पुरुष श्रद्धालु झगड़े पर आमादा हो गए दोनों श्रद्धालुओं ने पहले तो हंगामा किया और फिर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। हंगामा होते देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और मंदिर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले श्रद्धालु भीड़ बढ़ती देख मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। वही मंदिर के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था है, वहां एक तरफ तो पुरुष और एक तरफ से महिलाएं दर्शन करती है। दो श्रद्धालु जो शायद पिता पुत्र थे वह जबरन महिलाओं की लाइन में लगकर जल्दी दर्शन करना चाहते थे इसी को लेकर या हंगामा हुआ।