लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। तेज हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने राजधानी में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि छह मई के बाद मौसमी परिस्थितियां बदलेंगी। गर्मी दोबारा सिर उठाएगी।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को पूरब से पश्चिम तक बादलों की आवाजाही और गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है। बदले हुए मौसम से तराई हिस्से और बुंदेलखंड का इलाका ज्यादा प्रभावित रहा। इन इलाकों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ओले गिरने की भी सूचना मिली है।
इन जिलों में आंधी चलने और बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार से मंगलवार के बीच प्रदेश के संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा आदि जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और अचानक 60 किमी प्रति घंटे तक की आंधी चलने और बूंदाबांदी की संभावना है।
इन जिलों में मेघ गर्जन और तेज हवाओं संग बूंदाबांदी की संभावना
चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इठाह, हाथरस, मथुरा, कासगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, लखनऊ, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघ गर्जन और तेज हवाओं संग बूंदाबांदी की संभावना है।
