Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / मॉक ड्रिल के बाद शहर में हुआ ब्लैक आउट

मॉक ड्रिल के बाद शहर में हुआ ब्लैक आउट


लखनऊ में आतंकी हमले से बचने के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर 15 मिनट के लिए लखनऊ मेट्रो भी रोकी गई। पुलिस लाइन में एयर स्ट्राइक से बचने के लिए बुधवार शाम मॉकड्रिल की गई। इस मॉकड्रिल को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री, विधायक, स्कूली बच्चे और आम लोग पहुंचे थे। 17 मिनट चली मॉकड्रिल ने एयर स्ट्राइक के बाद क्या करना होता है और कैसे राहत व बचाव कार्य किया जाता है, इसको दिखाया गया।मॉकड्रिल के लिए पुलिस लाइन के ग्राउंड को एक छोटे से शहर का रूप दिया गया। बिल्डिंग बनाई गई, पार्क बना गया। बाजार का रूप दिया गया। वीआईपी भवन तैयार किया गया। शहर में लोगों की मौजूदगी दिखाई गई। सिविल डिफेंस के कुछ लोग आम नागरिक बने। सीएम के आने से पहले मॉकड्रिल का रिहर्सल भी किया गया। सीएम का काफिला शाम करीब 7:18 पर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचा। इसके बाद मॉकड्रिल शुरू की गई। इस दौरान ग्राउंड में एक शहर में होने वाली आम गतिविधि प्रदर्शित की गई। कुछ लोग पार्क मेंं घूम रहे थे, कुछ सामान खरीद रहे थे। कुछ लोग घरों में बैठे थे।बाद में नौ बजे के करीब शहर के करीब दस स्थानों पर ब्लैक आउट किया गया। यूपी विधानसभा, सचिवालय, राजभवन, अमौसी एयरपोर्ट, 1090 चौराहे आदि जगहों पर ब्लैक आउट किया गया।
चारबाग स्टेशन और अमौसी एयरपोर्ट पर भी हुई मॉक ड्रिल
बुधवार की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल हुई। यहां दिखा कि कुछ मुसाफिर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे। उनके पास रखे कूड़ेदान में अचानक विस्फोट होता है। अचानक सायरन बजा और जीआरपी-आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर यात्रियों की मदद कर मुस्तैदी का परिचय दिया। यहां हमले की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया, यात्रियों की सुरक्षित निकासी, प्राथमिक उपचार की कार्रवाईयों का प्रदर्शन हुआ। मॉक ड्रिल के दौरान एडीजी प्रकाश डी सहित पुलिस व जीआरपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरक्षा व्यवस्था जांची। इससे पूर्व दोपहर में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने सुरक्षा तैयारियों को परखने व आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता को और मजबूत सुदृढ़ करने के लिए स्टेशनों का निरीक्षण किया।
अंधेरे में डूब गया पूरा अमौसी एयरपोर्ट
अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार शाम सात बजे मॉक ड्रिल हुई। तीन मिनट के लिए एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों की सभी लाइटों को बंद रखा गया। ऐसे में अगर कोई सैटेलाइट या आसमान से एयरपोर्ट देखे तो उसे नजर ही नहीं आएगा, जबकि यात्रियों को कोई समस्या न हो इसलिए भीतर की बत्तियां चालू रखी गईं।
लाइट बंद कर 15 मिनट रोकी गईं मेट्रो ट्रेन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बुधवार को मॉकड्रिल के लिए ब्लैकआउट में हिस्सा लिया। इसके तहत आईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंदकर ट्रेन रोक दी गईं। यहां ब्लैकआउट लगभग 15 मिनट के लिए हुआ। शाम 7.25 बजे से 7.40 बजे तक ट्रेन को रोके रखा गया। वहीं आगरा में 8 बजे मेट्रो के सभी स्टेशनों पर ब्लैकआउट हुआ। इन दोनों जगहों पर ट्रेनों का ऑपरेशन रोक दिया गया।

About United Times News

Check Also

मैं योगेश वर्मा नहीं,कंकड़ का जवाब पत्थर से मिलेगा- आशीष पटेल

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री और केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us