रायबरेली मैं जिला अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के राम मिलन शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी रायबरेली इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया मोहित मोदनवाल राष्ट्रीय महासचिव विनीत सिंह विवेक सिंह लालगंज वीरेन बाजपेई एवं अपनी टीम रायबरेली प्रेस की शुभम वाजपेई नीलम यादव प्रियंका मिश्रा हैप्पी खान वीरेंद्र मौर्या वरिष्ठ पत्रकार राघव दादा आदि मिलकर एसडीएम से मिलना हुआ एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की एक छोटी सी मीटिंग और विभिन्न थानों में जाकर के पत्रकारों के संबंध में मिलना हुआ और कई विवादित मामले जो पत्रकारों के साथ हुए थे सब के पास जाना हुआ सभी का सहयोग रहा आज रायबरेली आगमन लालगंज की टीम जिला अध्यक्ष जी एवं राष्ट्रीय महासचिव जी अपने पत्रकार भाइयों के साथ मिलकर के जिला मीडिया प्रभारी मोहित मोदनवाल इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया रायबरेली सदर भव्य स्वागत हुआ एवं पत्रकारों पर हो रही अपत्ति एवं मुकदमों के विषय में लेकर की बातचीत हुई और पत्रकार संघ एकजुट मिलकर कार्य करें और नई कार्यकारिणी में आए हुए सभी की चर्चा हुई और कहीं दिशानिर्देश हुए पत्रकार एकता जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री देवी पाल जी जिंदाबादए
