Breaking News
Home / न्यूज़ / भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार गुलजार

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार गुलजार


सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया। आइए जानते हैं बाजार का विस्तृत हाल।ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिन तक चले संघर्ष के थमने के बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौटी। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीफफायर से निवेशकों की चिंताए कुछ हद कम हुईं, जिसका असर सोमवार को देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। हरे निशान पर खुला बाजार रफ्तार के नई ऊंचाई छूने लगा। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया।
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की रफ्तार
कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंच गया। बाद में इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 1,949.62 अंक बढ़कर 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक बढ़कर 24,606.90 पर कारोबार कर रहा था।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में आई नरमी से सोमवार के शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क निफ्टी में भारी उछाल देखने को मिला, लेकिन पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का कोई भी नया उल्लंघन तेजी की धारणा को कमजोर कर सकता है। अमेरिका और चीन के बीच रचनात्मक व्यापार वार्ता वैश्विक धारणा को और मजबूत कर सकती है, जबकि मंगलवार और बुधवार को जारी होने वाले प्रमुख घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े अगले महीने की ऋण नीति से पहले ध्यान का केंद्र होंगे।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स फर्मों में से अदानी पोर्ट्स, इटरनल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी फायदे में कारोबार करते दिखे। ऐसे ही सन फार्मा में 5% से अधिक की गिरावट आई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद शुक्रवार को 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को बेचे 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कई दिनों तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008 अंक पर बंद हुआ था।

About United Times News

Check Also

‘शर्म करो यार युद्ध चल रहा है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर भड़के लोग

🔊 पोस्ट को सुनें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us