7 हजार करोड़ का बजट पास होगा, 36 एजेंडे शामिल किए जाएंगे
नोएडा । नोएडा की 2024-25 की वित्तीय बजट बैठक 16 जून को हो सकती है। बैठक में नोएडा के विकास और पॉलिसी से जुड़े 36 एजेंडे रखे जाएंगे। जिसमें मुहर लगेगी। ये बैठक मार्च में हो जानी चाहिए थी लेकिन आचार संहिता के चलते नहीं हो सकी। इस बजट में सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस, हार्टिकल्चर, जमीन अधिग्रहण, न्यू नोएडा, जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विकास कार्यों के बजट को पास किया जाएगा। ये करीब 7 हजार करोड़ के आसपास होगा। इस बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ आईडीसी शामिल होते है। नोएडा के विकास के लिए हर साल वित्तीय बजट पास किया जाता है। विगत वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ का बजट पास किया गया था। 2022-23 में 4880.62 करोड़ का बजट था। बैठक में आकलन किया गया विगत बजट में कितना पैसा खर्च किया गया। कितना राजस्व मिला। इसी का आकलन करते हुए 2024-25 का बजट बनाया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा चुका है। वहीं पीएम गति शक्ति के तहत नोएडा को 300 करोड़ रुपए मिलेगा। इसे फाइनल कर लिया गया है। इसमें डीएससी रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटड को 150 करोड़ , एक्सप्रेस वे पर प्रस्तावित दो अंडर पास के लिए 50-50 करोड़ और सेफ सिटी के तहत 50 करोड़ रुपए दिया जाएगा। ताकि योजनाओं को पूरा किया जा सके। इस बजट को वित्तीय बजट की बैठक में शामिल किया जाएगा।
