Home / उत्तर प्रदेश / अलीगढ / ज्ञानवापी को मंदिर बताने पर रूबी को मिली धमकी,

ज्ञानवापी को मंदिर बताने पर रूबी को मिली धमकी,


पत्र में लिखा-योगी ने मस्जिद तोड़कर मंदिर बनवाया, तुझे और तेरे योगी को जल्दी मार देंगे
अलीगढ़ । अलीगढ़ में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी मिली है। हाल ही में उन्होंने बयारन जारी किया था और ज्ञानवापी को मंदिर बताया था। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। रूबी को धमकाने वाले आरोपी सिर्फ उस तक ही सीमित नहीं हैं। आरोपियों ने धमकी भरे पत्र में रूबी के साथ ही सीएम योगी को भी जान से मारने की बात कही है। आरोपियों ने चिठ्घ्ठी में लिखा है कि रूबी आसिफ खान, तू राम मंदिर बनने की बहुत खुशी मना रही है। तेरे योगी ने वहां मस्जिद को तुड़वाकर मंदिर बना दिया है। तेरे योगी को भी जल्द मार देंगे और तुझे भी मार देंगे। जिसके बाद रूबी ने थाने में तहरीर दी है।
ज्ञापवापी में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलने के बाद रूबी ने बयान जारी किया था। अपने बयान में रूबी ने कहा था कि ज्ञानवापी मंदिर है और इसे हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। इसके बाद ही उसे धमकी भरा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपियों ने खूनी चिठ्ठी फेंकी है और उसमें पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पूरा परिवार घबराया हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रोरावर पुलिस समेत सीओ प्रथम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी का पता लगाया जा सके। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रूबी आसिफ खान ने अपने घर में भगवान राम की स्थापना की थी। वह अपने घर में पूजा अर्चना कर रही थी। उनका कहना था कि वह अयोध्या में होने वाले उत्सव तक लगातार भगवान राम की पूजा करेंगी।
रूबी आसिफ खान के घर में पूजा अर्चना का मामला वायरल हो रहा था, जिसके बाद उन्हें जाने से मारने की धमकी मिली थी। 5 जनवरी को एक आरोपी उनके घर के बाहर धमकी भरी चिठ्घ्ठी फेंक कर गया था। यह आरोपी कैमरे में कैद हो गया था और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। ठीक एक महीने बाद दुबारा धमकी मिली है।
अलीगढ़ की भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान पहली बार 2022 में गणेश पूजा करने के बाद चर्चा में आई थी। उन्होंने 11 दिन के लिए घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने फतवे भी जारी कर दिए थे। फतवे जारी होने के बाद भी वह नहीं मानी थी और गणेश पूजा, दीावली जैसे त्योहारों पर लगातार पूजा अर्चना कर रही थी। जिसके बाद लगातार वह लगातार चर्चाओं में बनी हैं। रूबी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी अपने खून से तिलक किया था, जिसके बाद वह लगातार विवादों में आ गई थी। हिंदू देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने वाली रूबी आसिफ खान को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले रूबी को 22 सितंबर 2022 को धमकी मिली थी। इस धमकी भरे पत्र में यह लिखा था कि ‘रूबी आसिफ खान काफिर बन गई है। पूजा करती है, हवन करती है। वंदे मातरम कहती है, इसे इस्लाम से खारिज कर दो। परिवार समेत जिंदा जला दो’। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About United Times News

Check Also

CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us