नोएडा । नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस की चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों के साथ शनिवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों समेत 5 बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं। जो दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस की गढ़ी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ से पहले इन बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका गया तो इन लोगों ने अपनी गाड़ी को दौड़ा दिया और पुलिस ने पीछा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह गिर गए। उन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बाकी तीन और बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान इटावा निवासी आशीष और बस्ती निवासी फिरोज के रूप में हुई। जबकि कॉम्बिंग के दौरान अमित, दिनेश और फन्नू को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। चार पहिया वाहन चोरी करने वाला यह गिरोह नोएडा पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका था। आए दिन इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अन्य वाहन भी बरामद हो सकते हैं। इन बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं। यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
