नोएडा। स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। रवि काना और उसके सहयोगी लंबे समय से फरार भी चल रहे हैं। अब नोएडा पुलिस द्वारा उनको भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन लोगों के घरों पर 82 का नोटिस चस्पा किया।
गौरतलब है कि रवि काना और उसके 5 सहयोगियों पर नोएडा के थाना 39 में गैंगरेप का मुकदमा करीब एक माह पहले दर्ज किया गया था। जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया था कि हथियारों के बल पर उसके साथ मॉल की पार्किंग में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन रवि काना और उसकी सहयोगी महकी इस मामले में फरार चल रहे थे। इसी मामले में पुलिस ने अब रवि और उसके सहयोगी महकी को भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस रवि उर्फ रविन्द्र व महकी के गांव दादोपुर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों के घरों पर पहुंचने के बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी की गई और फिर 82 का नोटिस उनके घरों पर चस्पा कर दिया गया। गौरतलब है कि रवि काना और उसके 16 सहयोगियों पर ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस के द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है और अब तक रवि काना व उसके सहयोगियों की 250 करोड़ से रुपए से ज्यादा की संपत्ति को सील किया जा चुका है।
Home / क्राइम / स्क्रैप माफिया रवि काना, उसका साथी भगोड़ा घोषित,नोएडा पुलिस ने मुनादी कर घर पर चस्पा किया नोटिस
Check Also
कार ने स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर,फ्लाईओवर से 5 फीट उछलकर पिलर पर अटकी
🔊 पोस्ट को सुनें नोएडा । नोएडा सेक्टर-25 में एलिवेटेड ब्रिज पर एक स्कूटी सवार …