Home / उत्तर प्रदेश / अलीगढ / बोर्ड परीक्षा में नजर रखेंगे 5 उड़न दस्ते,अलीगढ़ में 151 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

बोर्ड परीक्षा में नजर रखेंगे 5 उड़न दस्ते,अलीगढ़ में 151 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा


अलीगढ़ । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। परीक्षा में नजर रखने के लिए सचल दल की नियुक्तियां कर दी गई हैं। अलीगढ़ में 151 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी, इसमें नजर रखने और छापेमारी करने के लिए 5 सचल दलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एक पेट्रोलिंग दस्ता बनाया गया है, जो लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा। 5 सचलदल के साथ ही 6 रिजर्व सचलदल भी बनाए गए हैं, जो किसी भी केंद्र का औचक निरीक्षण करके कार्रवाई करेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अलीगढ़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023-24 में कुल 1,07,340 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इनकी परीक्षाएं कराने के लिए जिले में कुल 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल में 54,570 और इंटरमीडिएट में 51,770 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिले में सुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा केंद्र में अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो केंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के साथ मिलकर नकलविहीन परीक्षा कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही गड़बड़ी होने पर यह तत्काल क्षेत्रिय पुलिस के माध्यम से मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। बोर्ड परीक्षा पर नजर रखने के लिए 5 मुख्य सचलदल बनाए गए हैं। पहला सचलदल जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदानंद की देखरेख में काम करेगा। दूसरे के प्रभारी एडीआईओएस सुभाष बाबू हैं। तीसरा सचलदल बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह की निगरानी में काम करेगा। चौथा सचलदल प्रिंसिपल मनोरमा ठाकुर और पांचवा सचलदल प्रधानाध्यापक केसी यादव की देखरेख में छापेमारी करेगा। वहीं पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपल रविंद्र पाल सिंह बनाए गए हैं। डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराना विभाग का पहला लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सचलदल के साथ ही केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जा रही है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगे हुए हैं, जिसके जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। जिले के सभी केंद्र नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं और किसी भी केंद्र के किसी भी कमरे को कभी भी देखा जा सकता है। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान कैमरे चालू स्थिति में होने चाहिए और इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। अगर कैमरे बंद मिले तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About United Times News

Check Also

CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us