एक्ट्रेस शरीन मिर्जा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शरीन मिर्जा जल्द ही मां बनने वाली है हालांकि वह नवर्स होने की जगह इस फेस को यूनिक अंदाज से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में शरीन मिर्जा ने स्टनिंग मैटरनिटी फोटोशूट करवाया।शिरीन मिर्जा ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस चुनी जो फुल लेंथ और फुल स्लीव्स वाली थी। यह स्ट्रेच फैब्रिक ड्रेस उनके बेबी बंप और फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी। शिरीन की इस ड्रेस में काउल नेक डिजाइन था, जो उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहा था। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने सिर को भी कपड़े से ढक रखा था, जिससे उन्हें ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक मिला। उन्होंने लाल बैकग्राउंड में खड़े होकर कैमरे के सामने पोज दिए जिससे उनका लुक और भी ज्यादा खास लग रहा था। ड्रेस ने हसीना के नेक और कानों को कवर किया हुआ है, इसलिए उन्होंने नेकलेस और इयरिंग्स नहीं पहने हैं। ऐसे में वह हाथों में दो राउंड शेप की अंगूठियां पहन कर शिरीन ने इस लुक को पूरा किया। मेकअप में उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, रेड आईशैडो, काजल और मस्कारा के साथ अपनी आंखों को हाईलाइट किया और लाइट बेस मेकअप से अपनी त्वचा को निखारा। फैंस शिरीन की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। खैर लोग जो भी बोलें पर शिरीन वहीं कर रही हैं जो उन्हें अच्छा लगता है और उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है।
