इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार खास स्वागत के लिए चर्चाओं में आई हैं। दरअसल, यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट के दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका ऐसा स्वागत किया कि यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। एडी रामा ने मेलोनी के स्वागत में घुटनों पर झुककर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींच रहा है।जॉर्जिया मेलोनी अक्सर अपने स्पष्ट राजनीतिक रुख और सशक्त नेतृत्व शैली को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, समिट में भाग लेने के लिए अल्बानिया की राजधानी टिराना पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट पर स्वागत के दौरान एडी रामा घुटनों पर बैठते हुए और हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मेलोनी इस भावपूर्ण अंदाज पर मुस्कराईं और फिर दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया।सोशल मीडिया पर वायरल पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। यूजर इस शिष्टाचार और सम्मान की भावना से प्रभावित होकर एडी रामा की तारीफ कर रहे हैं।बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब एडी रामा ने मेलोनी के प्रति इस प्रकार की आत्मीयता दिखाई हो। इससे पहले जनवरी में अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान भी रामा ने मेलोनी के 48वें जन्मदिन पर उन्हें एक खास स्कार्फ भेंट किया था और भावनात्मक अंदाज में शुभकामनाएं दी थीं।
