टीवी अभिनेत्री रीम शेख ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार खरीदी है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री रीम शेख इन दिनों ‘लॉफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं। वहीं, अब 22 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक शानदार कार खरीदी है, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की है। इस शानदार कार को खरीदने के बाद एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने अपनी जिंदगी का सबसे खास तोहफा खुद को दिया है। अभिनेत्री ने ब्लैक कलर की BMW कार खरीदी है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। अभिनेत्री के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम के एक वायरल क्लिप में रीम शेख को अपनी नई कार में दोस्तों संग ड्राइव पर जाते और एंजाय करते देखा जा सकता है। इसके अलावा अभिनेत्री को यूजर्स समेत कई हस्तियां भी बधाइयां दे रही हैं। अभिनेत्री रीम शेख द्वारा लग्जरी कार खरीदे जाने के बाद से ही लोगों द्वारा बधाई संदेशों का बाढ़ आ गई है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस की करीबी दोस्त और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने भी उन्हें बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। उसमें रीम शेख को कार के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है। स्टोरी के कैप्शन में जन्नत ने लिखा, ‘बचपन की हंसी से लेकर बड़े होने के लक्ष्य तक, मेरी दोस्त ने खुद को BMW गिफ्ट की है। गर्व करना कम है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में ढेर सारी गाड़ियां और खरीदे, साथ ही सारे सपने सच होने की कामना की।रीम शेख टीवी की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्हें इस समय कुकिंग शो ‘लॉफ्टर शेफ्स 2’ में देखा जा रहा है। इसके अलावा अभिनेत्री को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘तुझसे है राब्ता’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे लोकप्रिय शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
