Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / प्राण जाए पर वचन न जाए… बिहार में बोले PM Mod

प्राण जाए पर वचन न जाए… बिहार में बोले PM Mod


बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं। उन्होंने कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए… पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद मैंने बिहार की धरती पर देश को वादा किया था कि आतंकवाद के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपना वादा पूरा करके आया हूं।मोदी ने साफ तौर पर कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था… हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है… ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे… हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है। हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं। उन्होंने कहा कि मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है। यही मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे। मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। और मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है।प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी ही, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है, फिर व्वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो। बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसे खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं।

About United Times News

Check Also

छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योग जरूरी: गोवा मुख्यमंत्री

🔊 पोस्ट को सुनें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को स्कूल शिक्षकों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us