Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दहियर कैंप में पहुंचे DM, लापरवाही पर सप्लाई इंस्पेक्टर को नोटिस

दहियर कैंप में पहुंचे DM, लापरवाही पर सप्लाई इंस्पेक्टर को नोटिस


लखनऊ। लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत दहियर में शुक्रवार को शासकीय कल्याणकारी योजनाओं के त्वरित लाभ के लिए पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का निरीक्षण जिलाधिकारी विशाख जी ने किया। उन्होंने सभी विभागों के स्टॉलों का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर समाधान के निर्देश दिए। राशन कार्ड से जुड़े प्रकरणों के लंबित रहने पर डीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर मोहनलालगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार की टीम मौके पर तैनात रही। 3555 फैमिली आईडी बन चुकीं, जल्द पूरा होगा कार्यग्राम सचिव ने बताया कि 610 परिवारों में से 3555 लोगों की फैमिली आईडी तैयार की जा चुकी है। शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द ही प्राप्त किया जाएगा। कस्तूरबा गांधी विद्यालय और अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षणडीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया, निर्माण गुणवत्ता में कमियां मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी को तकनीकी जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया जहां 1000 बच्चों की क्षमता में 617 बच्चे अध्ययनरत हैं। ग्राम पंचायत सिसेंडी में कूड़ा उठान व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। डीएम ने ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाने और नियमित संचालन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, एसडीएम अंकित शुक्ल, खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज, डीसी डीआईसी मनोज चौरसिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us