Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / योगी ने औरैया में किसानों से की बातचीत, आय दोगुनी के टिप्स दिए

योगी ने औरैया में किसानों से की बातचीत, आय दोगुनी के टिप्स दिए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को औरैया में मक्का किसानों से संवाद किया और उन्हें आय दोगुनी करने के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोले हैं और पारदर्शी व्यवस्था लागू की है। उन्होंने बताया कि अब तक 2.16 लाख पुलिसकर्मियों और 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा, ओडीओपी योजना से दो करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। औरैया के जनता महाविद्यालय अजीतमल में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। युवाओं के लिए जो सरकारी भर्तियां निकलती थीं, उसमें चाचा-भतीजे की जोड़ी की ऐसी नजर लगती थी, कि भर्तियां ही रद्द हो जाती थीं। देश के युवा की उम्मीदें टूट जाती थीं और वह बेरोजगार रहता था। योगी ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार ने रोजगार के रास्ते खोले। वन डिस्ट्रिक्ट वन नेशन के तहत अब तक दो करोड़ युवाओं को हमारी सरकार नौकरी दे चुकी है। सिर्फ यूपी पुलिस में ही अब तक डेढ़ लाख भर्तियां की जा चुकी हैं, जो रिकॉर्ड है। सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों में गुंडों-माफियाओं को संरक्षण मिलता था। ना बेटियां सुरक्षित थीं, ना व्यापारी। अब अपराधियों में खौफ है। वे जानते हैं कि अगर बेटियों की सुरक्षा में सेंध मारी तो अगले चौराहे पर यमराज से ही मुलाकात होगी। आज यूपी में या तो अपराध होता ही नहीं। अगर होता है तो कुछ ही देर में उसका अनावरण होता है। आज यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं। योगी ने आईसीआरए के दौरे के बाद कहा कि मकई एक संपूर्ण पौष्टिक आहार है। स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, फ्यूल और बायोवेस्ट के रूप में इसकी उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही औरैया में मकई के लिए क्रय केंद्र बनाकर एमएसपी की घोषणा की जाएगी। कहा किसी भी सरकार ने औरैया में मेडिकल कॉलेज की मांग नहीं उठाई, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर हमने इसे मंजूरी दी। करीब 250 करोड़ की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है। अगली बार जल्द ही मैं इसके उद्घाटन पर औरैया आऊंगा। पिछली सरकारों ने महापुरुषों का अपमान किया, जनता के साथ मक्कारी की। हमारी सरकार महापुरुषों और जनता दोनों का सम्मान करती है। काशी का मंदिर जो औरंगजेब ने तोड़ा था, उसे अहिल्याबाई ने फिर से बनाया। आक्रांताओं से क्षतिग्रस्त देश के अधिकांश मंदिरों को उन्होंने ही दोबारा स्थापित किया। इसीलिए हमने औरैया के विश्वविद्यालय का नाम बदलकर लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर रखा। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की है। अब तक 2.16 लाख पुलिसकर्मियों और 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। अन्य विभागों में भी पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां हुई हैं। सीएम ने बताया कि प्रदेश में निवेश के जरिए 65 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं (एक जनपद, एक उत्पाद) योजना से 2 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा- नौ जून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया गया। आने वाली पीढ़ियां इस गौरवशाली दौर की कहानी सुनेंगी। योगी ने कहा कि औरैया में 272 करोड़ रुपए से रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना की जा रही है। 250 करोड़ की लागत से जिला न्यायालय का निर्माण कार्य चल रहा है। 24 करोड़ रुपए प्री-प्राइमरी शिक्षा पर खर्च हो रहे हैं। 3 करोड़ रुपए कृषि विस्तार योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। बताया इसके अलावा, औरैया को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे जिले को विकास का नया रास्ता मिलेगा। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों को खिलौने बांटे। एक बच्चा रोने लगा तो उन्होंने से उसे गोद में लिया और खिलौना देकर शांत कराया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। योगी ने किसानों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख भी मौजूद हैं। इसके पहले सीएम योगी ने औरैया, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात में मक्का की फसल का हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण किया।

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us