लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर श्रीमंदिर से नगर भ्रमण करेंगे। मंदिर में आचार्य लालता प्रसाद ने विधिवत स्नान यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान बिहारी लाल साहू, कंचन, भारत भूषण गुप्ता, अनुराधा गोयल, अनुराग साहू और रवीना उपस्थित रहे। स्नान यात्रा को स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह रथ यात्रा की विधिवत शुरुआत का प्रतीक है। परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ को 35, बलभद्र को 33, देवी सुभद्रा को 22 और भगवान सुदर्शन को 18 मिट्टी के पात्रों के जल से स्नान कराया गया।स्नान के बाद भगवानों को ज्वर होने की मान्यता है। इसलिए उन्हें लगभग दो सप्ताह के लिए एकांतवास में रखा जाता है।
