लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस दुःखद हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी विनम्र संवेदनाएं हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें तथा घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।वही बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा किआज का दिन अत्यंत दुखद रहा। एयर इंडिया के विमान हादसे में जिन मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें हम नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे।जो यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
