लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय से उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने तहसीलदार आनंद कुमार तिवारी की मौजूदगी में गुरूवार को एलईडी मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिये रवाना किया। मतदाता जागरूकता वाहन तहसील क्षेत्र के दो ब्लाको के सभी मतदान केंद्रो, ब्लॉक मुख्यालयों, प्रमुख स्थलों, चौराहों व बाजारों में रोस्टर वार पहुंचेगा। एलईडी वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी।उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदान को भविष्य चुनने का अधिकार है। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से एक एलईडी जागरूकता वाहन निर्वाचन आयोग द्वारा तहसील क्षेत्र में भेजा गया हैं जिसके माध्यम से रोस्टर वार गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को जानकारी देने व जागरूक करने का काम किया जाएगा।इस मौके पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहें।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …