Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ब्राह्मण समाज ने गोहानी कला विषय पर जताई असहमति

ब्राह्मण समाज ने गोहानी कला विषय पर जताई असहमति


औरैया। सोमवार को देवकली मंदिर परिसर में ब्राम्हण समाज ने एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें उनके द्वारा लगातार ब्राम्हणों पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।ब्राम्हण नेताओ का कहना है कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि ब्राम्हण भाजपा पार्टी को छोड़ने को मजबूर होगा।बैठक में ब्राम्हण समाज ने एक स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ब्राम्हणों का कोई बजूद नहीं रह गया है।कई ऐसे प्रकरण हाल ही में ब्राम्हणों के साथ हुए मगर सरकार द्वारा उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।कहा कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो ब्राम्हण धीरे धीरे करके पार्टी से दूरी बना लेगा।बैठक में श्रीकांत पाठक ने कहा कि छह जुलाई को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें वह लोग तय करेंगे कि आगे की रणनीति क्या होगी।ब्राम्हणों के ऊपर फर्जी रिपोर्टें लिखी जा रही हैं।80 साल के उम्र के व्यक्ति के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाकर उसे जेल भेजा जा रहा है जिससे ब्राम्हण समाज आहत है।प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि गौहानी कला की घटना को लेकर ब्राम्हण समाज के प्रधान के ऊपर दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया है उससे समाज का माहौल बिगड़ रहा है।उन्होंने भाजपा नेत्री पर आरोप लगाए कि वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्टों को डालकर समाज का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।भाजपा नेत्री द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ित परिवार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है।यदि जिला प्रशासन द्वारा नेत्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राम्हण समाज एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।बताया कि लगातार नेत्री द्वारा ब्राम्हण समाज पर टिप्पणी करते हुए उसे अपमानित किए जाने का काम किया जा रहा है जिससे समाज आहत है।इस मौके पर मुख्य रूप से जीतकुमारी दुबे,रजनीश पांडेय ब्लॉक प्रमुख,राजकुमार दुबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख,सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश मंत्री भाजयुमो, भाजपा नेता अरविंद दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष,दिनेश मिश्रा, आदित्य चतुर्वेदी,कृष्णचंद्र सावरन,अनुराग शुक्ला पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि,कृष्णमोहन चतुर्वेदी,विनोद दुबे,हरगोविंद तिवारी,अनुराग त्रिपाठी,रवि पांडेय,नीशू दुबे सहित सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित रहे।

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us