फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ नौ फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अमित जोशी, अराधना साह ने किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।
कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में कृति एक्टर शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। फिल्म में वे रोबोट की भूमिका निभा रही हैं। कृति और शाहिद दोनों फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की।
दूसरे कलाकारों से लेती हैं प्रेरणा
कृति सेनन ने कहा कि वे इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाने में यकीन रखती हैं। आगामी फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम तकनीक में आगे बढ़ रहे हैं और अब हमारे पास रोबोट हैं। तकनीक के मामले में हम कितना आगे जाएंगे अभी यह स्पष्ट नहीं है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं एक कलाकार के रूप में अन्य कलाकारों से प्रेरणा लेती हूं। हालांकि, रोबोट के रूप में भूमिका की अपनी सीमाएं हैं’।
इन चुनौतियों का किया सामना
कृति ने आगे कहा, ‘मेरा किरदार पूरी तरह से इंसान होने का भ्रम देता है, फिर भी वह ऐसा नहीं है। उस महीन रेखा पर चलना मेरे लिए रोमांचक था। शूटिंग के दौरान मैं सवाल पूछती रहती थी, ‘ज्यादा रोबोटिक तो नहीं हो रहा है? या ज्यादा ह्यूमन तो नहीं हो रहा’? इस किरदार को निभाते हुए आई चुनौतियों के बारे में कृति सेनन ने कहा, ‘शुरुआत में थोड़ा घुटन महसूस हुई, क्योंकि मुझे लगा कि मेरे हाथ बंधे हुए हैं। हालांकि, वक्त के साथ सब बेहतर होता गया। सब कुछ तभी होता है जब उसे होना चाहिए।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ नौ फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अमित जोशी, अराधना साह ने किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। कृति ने शाहिद के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘अब बतौर कलाकार मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। पहले उनके साथ स्क्रीन साझा करते हुए काफी नर्वस महसूस कर रही थी। लेकिन अब काफी आत्मविश्वास आ गया है’।
