अभिनेत्री संभावना सेठ ने पूनम पांडे के निधन पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि पूनम ने पहले कभी अपनी इस बीमारी का जिक्र नहीं किया था।कलैंडर गर्ल के नाम से मशहूर पूनम पांडे का निधन हो गया है, उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से पीडित थीं। पूनम पांडे के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेत्री के मैनेजर ने खुलासा किया कि एक फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग हारने के बाद लॉक अप फेम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री संभावना सेठ ने पूनम पांडे के निधन पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि पूनम ने पहले कभी अपनी इस बीमारी का जिक्र नहीं किया था।
अपनी बीमारी का नहीं किया जिक्र
संभावना ने बताया कि पूनम उनकी काफी अच्छी दोस्त थीं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं उन्हें अच्छे से जानती थी। हम दोनों खतरों के खिलाड़ी में साथ में थे। मैं उनसे पिछले साल मिली थी। दरअसल, हम दोनों अक्सर कभी-कभी सामाजिक कार्यक्रम में मिलते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह किसी बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी अचानक मौत ने मुझे हैरान कर दिया है।’
पूनम के लिए कही यह बात
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘पूनम बहुत छोटी थी, मुश्किल से 30-32 साल की होंगी। मैं मुंबई में नहीं हूं, मैं तुरंत वहां पहुंच जाती। मुझे इस बात का बहुत अफसोस है।’ पूनम की बीमारी को लेकर कहा कि शायद वे इसे अपने तक ही रखना चाहती थीं और खुद ही इससे निपटना चाहती थीं’
पूनम पांडे का वर्कफ्रंट
11 मार्च 1991 को कानपुर में जन्मीं पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स के रूप में उन्हें पहचान मिली थी। मॉडलिंग के दिनों में फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आई थीं। साल 2013 में पूनम पांडे ने फिल्म ‘नशा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे कंगना रणौत के शो लॉकअप के सीजन एक में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। पूनम की शादी हो चुकी थी। अभिनेत्री ने लॉकअप में बताया था कि सैम बॉम्बे के साथ उन्होंने मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली।
