लखनऊ। भाजपा किसान मोर्चा लखनऊ महानगर व लखनऊ जिला की संयुक्त कार्यशाला अवध क्षेत्र कार्यालय निराला नगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा रामबाबू द्विवेदी जी उपस्थित रहे। द्विवेदी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि लखनऊ लोक सभा और मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में ग्राम चलो अभियान के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने और जिन किसानों को अभी किसी कारण लाभ नही मिल पाया उनको योजनाओं से जोड़ने को कहा। बैठक में की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की एवं समापन जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा जी ने संचालन किया। महामंत्री ज्ञान द्विवेदी और विवेक सिंह ,वीरेंद्र दिवेदी ,मंगलमय शुक्ला ,जितेन्द्र सिंह ने किया बैठक में महानगर और जिले सभी पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।
