लखनऊ। राज्यसभा सदस्य के लिए उत्तर प्रदेश में वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अपना दल कमेरावादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने से मना कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है जिसके बाद पार्टी और उसके गठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं में असंतोष है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। सपा को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया फिर पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में अखिलेश से अलग जाने का ऐलान किया। जिस तरह अखिलेश यादव ने राज्यसभा के लिए पार्टी की तरफ से दो नाम घोषित किए हैं उससे पल्लवी पटेल का गुट अपना दल कमेराबादी नाराज है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बारे में अपनी नेता को सूचित किया जिसके बाद पल्लवी पटेल ने सपा को वोट न करने का ऐलान किया। अपना दल कमेरवादी ने स्पष्ट किया है कि वह राज्यसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देंगे। अपना दल कमेरवादी की पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर विधायक हैं। पल्लवी पटेल सिराथू से विधायक हैं। सपा के पास वर्तमान में 108 विधायक हैं। पल्लवी पटेल के सपा से किनारा करने के बाद अब विधायक की संख्या 107 हो गई। समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों को जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत है। आरएलडी के 9 विधायक पहले ही उसका साथ छोड़ चुके हैं। पल्लवी पटेल ने कहा कि सपा को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए के लोग शामिल नहीं हैं। ये पीडीए के साथ धोखा है। मैं इसमें शामिल नहीं हूं।उन्होंने कहा कि मुसलमान समाज के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव के साथ खड़ा है। उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी न होना उनके साथ धोखा है। उम्मीदवारों की घोषणा में उनकी राय नहीं ली गई है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट न करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं।पल्लवी पटेल ने जया बच्चन को उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि क्या पिछड़े समाज की कोई महिला प्रत्याशी नहीं हो सकती थी। उन्होंने प्रत्याशियों पर नाखुशी जाहिर की है।
Check Also
CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …