सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील के ग्राम नरसड़ा पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रीति अग्रहरि के सहयोग से जन चौपाल का आयोजन किया गया,एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया!इस दौरान एसडीएम विदुषी सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा के समय होने वाले हानि को कम करने या रोके जाने हेतु लोगों को सचेत किया!सांप काटने, आकाशीय बिजली और पानी में डूब कर मौत को लेकर जागरूक किया। सर्पदंश से होने वाली मौत को आपदा की श्रेणी में रखा गया है!जन चौपाल के इस मौके पर नरसड़ा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन अग्रहरि, लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव,राघव राम यादव,रामकुमार अग्रहरि, जगन्नाथ बौद्ध, सत्य प्रकाश दुबे,विमल कुमार, विश्व शरण सिंह, भोलानाथ मौर्य, इसरार अहमद,रामनारायण, नंदकिशोर,पीयूष सिंह, देवतादीन मौर्य,जेपी मौर्य,राकेश दुबे समेंत दर्जनों ग्रामीण लोग रहे मौजूद।
Check Also
ट्रैजेक्ट्रॉन स्पोर्ट्स ने लांच की एरॉन – भारत की पहली ऐडवांस्ड प्रिसिज़न एयरगन
🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई (अनिल बेदाग): भारत की सबसे युवा लाइसेंस्ड एयरगन मैन्युफैक्चरर कंपनी …