लखनऊ । संत गुरु रविदास जयंती पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सन्देश लिखा है। इस सन्देश में उन्होंने संत रविदास के अनुयायिओं को उनका सन्देश अमल में लाने की बात लिखी है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि उनका संदेश अपने कर्म से धर्म को, संकीर्ण राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ आदि के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत व जनसेवा के लिए समर्पन का है, जिसे भुला दिये जाने के कारण बहुजनों का जीवन यहाँ अनेकों समस्याओं से त्रस्त। राजनीतिक स्वार्थ हेतु उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …