लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में शनिवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के करीब एक किलोमीटर आगे चल रही जिला प्रशासन की पुलिस जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 13 लोग घायल हो गये। इस हादसे से मुख्यमंत्री के काफिले पर कोई असर नही प़ड़ा है।लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिराडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, शनिवार शाम को अर्जुनगंज बाजार क्षेत्र में मुख्यमंत्री के काफिले के एक किलोमीटर आगे चल रही एक पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले के आने से पहले जिला पुलिस प्रशासन की यह जीप जा रही थी तब उसके सामने एक अचानक एक कुत्ता आ गया। उनके अनुसार इस हादसे में घायल होने वालों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Home / अंतराष्ट्रीय / CM Yogi Adityanath के काफिले के आगे चल रहे जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 घायल
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …