रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया और 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया। अब रकुल और जैकी की संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आईं है, जो काफी पसंद की जा रही हैं। तस्वीरों में रकुल न्यूड पीच कलर के लहंगे पहने नजर आ रही है, जिसपर मोटिफ की एंब्रॉयडरी है। फुल स्लीव्स चोली और लॉन्ग टेल दुपट्टे में एक्ट्रेस राजकुमारी की तरह लग रही है। वहीं जैकी भगनानी डार्क ब्लू कलर के आउटफिट में खूब जच रहे हैं। दोनों खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की दो शादियां हुईं। पहला एक सिंधी समारोह था और दूसरा आनंद कारज। जहां आनंद कारज समारोह के लिए रकुल ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, वहीं जैकी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे। वहीं अपने सिंधी विवाह समारोह के लिए कपल ने आइवरी कलर का आउटफिट पहना था।
Home / मनोरंजन / संगीत सेरेमनी में रकुल ने जैकी संग की जमकर मस्ती, कपल की अनदेखी तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
Check Also
पत्रकार को अपशब्द कहने पर जॉन ने मांगी माफी
🔊 पोस्ट को सुनें फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज या …