लखनऊ। राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश में लोकदल से मजबूत और बिहार में मुख्य भूमिका में हैं। बिहार के सीएम नितीश कुमार के बाद तेजस्वी यादव पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार ने विपक्षी गठबंधन को सशक्त बनाने के लिए पीडीए और जातिगत जनगणना की शुरुआत की। भाजपा को निचले पायदान में लाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव अंगारा ने कहा कि सपा प्रमुख को चाहिए था कि एक सीट लोकसभा और एक सीट विधानपरिषद की यूपी में देकर आरजेडी को गठबंधन में रखती पर ऐसा न कर आरजेडी के साथ अन्याय किया है,जबकि राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय स्तर का दल है और लोकदल से सशक्त मजबूत पार्टी है। अंगारा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को विचार करना चाहिए।ताकि सब मिलकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंके।
Check Also
मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर के …