कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शुरू हो गया हैं लंबे समय के बाद एक बार फिर फैंस सुनील ग्रोवर को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं बता दें सिर्फ सुनील ही नहीं, बल्कि इसमें कई पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं अपनी हंसी के लिए इतनी मशहूर हो जाऊंगी एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने हमेशा सोचा था कि मेरा अभिनय मशहूर हो जाएगा पहले खराब जोक पर भी हंसते थे, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं थी अर्चना ने बताया ये तब होता था, जब किसी जोक में पंच नहीं होता तो मेकर्स सोचते थे अर्चना की हंसी इसमें लगा देंगे तो पंच उठ जाएगा यहां तक कि लोगों को लगा ये औरत पागल है किसी भी बात पर हंस देती है मेरी हंसी की सच्चाई पर सवाल खड़े होने लगे थे अब मैं सच में अच्छे जोक्स पर ही हंसती हूं
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …