चैत्र के नवरात्रि पर पुल की मरी माता के दरबार पर लगी है भक्तों की लंबी-लंबी कतारे यहा कि बहुत मान्यता है कि पुल की माता मंदिर में जो भी मनोकामना सच्चे मन से मागते है माता रानी उसको पूर्ण करती है मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर कोई प्रतिमा नहीं है माताजी की सिर्फ एक ताखा है जिस पर हमेशा ज्योति जलती रहती है इस पर भक्तों की बहुत आस्था है माता जी जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं वह भक्त यहां पर घंटी और घंटे बांधते हैं भक्त लोग माता को चुनरी भी बंधते है यह मंदिर वर्षों पुराना है यहां की मान्यता है कि यहां पर नवरात्रि के दिनों में जो भी सच्चे मन से मागते है उनकी कामनाएँ पूर्ण होती है यहा पर नवरात्रि के दिनो मे जागरण भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं भक्तों का विश्वास देखते ही बनता है
