लखनऊ अर्जुनगंज में पुल पर स्थित मरी माता मंदिर से अर्जुनगंज होते हुए शाहीदपथ चौराहे तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण करने वाले अधिकतर लोगों ने अपने निर्माण स्वयं तोड़ लिए है
वीआईपी मार्ग होने के बावजूद काम चौड़ी है सड़क
चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाहीदपथ होते हुए अर्जुनगंज से कैण्ट तक वीआईपी मार्ग है। इधर से अक्सर वीआईपी मूमेंट होता रहता है किन्तु यह सिंगल रोड होने के चलते इसकी चौड़ाई कम है।जिससे इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।इस समस्या का निराकरण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर इसे डिवाडर रोड बनाने का निर्णय लिया गया।
एंटी डेमो वाहन से दुर्घटना के बाद प्रक्रिया हुई तेज
इसकी प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी बीच 24 फरवरी को एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री की फ्लीट वापस लौट रही थी तभी एंटी डेमो वाहन से अर्जुनगंज में दुर्घटना हो गई थी जिसमे 6 पुलिस कर्मियों सहित लगभग 14 लोग घायल हो गए थे जिसमे से दो लोगों की मौत हो गई थी।उसके बाद से इस सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई
विभाग द्वारा निर्माणकर्ताओं से ही अवैध निर्माण तोड़ने को कहा गया लेकिन अधिकांश लोगों ने अपने निर्माण नही तोड़े।उसके बाद विभाग ने लोगों को नोटिस देते हुए अल्टीमेटम दिया।हालाँकि तब तक काफी लोगों ने अपने अवैध निर्माण तोड़ लिए थे लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने नही तोड़े विभाग द्वारा एक सप्ताह की मोहलत और दी गई है।इसके बाद लोग बुलडोजर के डर से अपने अपने अवैध निर्माण खुद से तोड़ने लगे है।
निर्माणकर्ताओं का कहना है
हम लोगों ने मेहनत और कमाई से निर्माण करवाकर इतने दिनों से रह रहे है जो अब तोड़े जा रहे हैं जो कि गलत है अगर हम लोगों के निर्माण अवैध थे तो जिम्मरदारों को निर्माण करने के समय ही रोकना चाहिए था।
