लखनऊ । सपा के नेता मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हुए तो बयानबाजी शुरू हो गई।रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। गृह मंत्री अमित शाह ने उनका एक विशेष रैली के दौरान पार्टी में स्वागत किया अखिलेश यादव और मनोज पांडे में बयानबाजी चल रही है। अमेठी में एक रैली के दौरान मनोज पांडे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि अमेठी वालों पहचान लेना जो आदमी हमें छोड़कर चला गया, वो अब बड़ी गाड़ियों और बड़े घरों में है। यूपी तक को दिए इंटरव्यू में मनोज पांडे ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।उन्होंने कहा, अखिलेश पर हमेशा विश्वास है, मेरे बारे में ऐसा बोल ही नहीं सकते। उन्होंने अखिलेश यादव को छोटी पार्टी का नेता बताया।उन्होंने कहा, अखिलेश की रीजनल पार्टी है, भले ही छोटी पार्टी है, लेकिन वो उसके लीडर तो हैं हीं।उन्होंने क्या बोला, किसके लिए बोला, मुझे नहीं पता, लेकिन मैं ईश्वर से उनकी सद्बुद्धि के लिए कामना करूंगा।वह ईश्वर को नहीं मानते हैं, लेकिन तब भी मैं परम परमेश्वर से यह कामना करूंगा कि उनको सद्बुद्धि दे और अच्छे रास्ते पर उन्हें चलाए। अखिलेश यादव ने मनोज पांडे पर निशाना साधते हुए कहा, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वो अपने आप उस गड्ढे में गिरता है। अखिलेश ने कहा कि अमेठी-रायबरेली की जनता और समाजवादी पार्टी के संगठन की देश में जो रिकॉर्ड जीत होगी, उसमें से ये सीटें शामिल होगीं।खबरें ये भी हैं समाजवादी पार्टी दल बदल विरोधी कानून के तहत मनोज पांड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख सकती है।अगर ऐसा होता है तो उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है। अंदरखाने में चर्चा है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ शिकायत कर सकती है।
