चुनावी समर में सियासत जबरदस्त तरीके से तेज होते दिखाई दे रही है। ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। तो दूसरी ओर भाजपा का साफ तौर पर कहना है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं, बीजेपी परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने वाली पार्टियों पर भी निशाना साध रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं पर हमलावर रहते हैं। इन सबके बीच लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही मीसा भारती के एक बयान को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। मीसा भारती ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद भाजपा लालू परिवार पर हमलावर हो गई है। मीसा भारती ने हाल ही में कहा कि अगर विपक्ष के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है, तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम 30 लाख नौकरियां पैदा करने, किसानों की आय दोगुनी करने और एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं। वह (पीएम मोदी) इसे तुष्टीकरण के रूप में देख रहे हैं? मोदी पर निशाना साधते हुए मीसा ने कहा कि वह जब भी बिहार में होते हैं तो हमेशा हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को केंद्र सरकार में आने का मौका दिया तो पीएम मोदी से लेकर सभी बीजेपी नेता सलाखों के पीछे होंगे।
भाजपा कर रही पलटवार
राजद नेता मीसा भारती की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि मीसा भारती को क्या हो गया है?…जिस महिला के पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है…मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि ऐसे बयान न दें…आपका परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है…आपको दिवास्वप्न देखना बंद करना होगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो सबसे पहले उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे क्या सोचते हैं? उनका (राजद) चारा घोटाला जैसा घोटाला है। उन्होंने कागज के टुकड़े पर सड़क बना दी और उसे जमीन पर कभी लागू नहीं किया। महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे ष्मोदी जी मरेगाष् की बात कर रहे हैं। लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डाला जाएगा। देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा या नहीं। विपक्ष का अभियान इस स्तर पर है कि कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है तो कोई मौत की बात कर रहा है। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि पहले उन्हें (मीसा भारती) अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए. ये लोग कई तरह के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं. ये वो आरोप नहीं हैं जो हमने लगाए हैं, कोर्ट ने उन्हें सज़ा दी है. उन्हें ऐसी बातें कहकर लोकतंत्र और न्यायपालिका का मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए।
राजनीतिक मायने
इसमें कोई दो राय नहीं है कि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। खुद मीसा भारती को लेकर भी कोर्ट में मामला चल रहा है। ऐसे में उनकी ओर से अगर इस तरीके का बयान आया है तो जाहिर सी बात है कि कहीं ना कहीं राजनीति जबरदस्त तरीके से होने वाली है। चुनावी मौसम है, ऐसे में वार-पलटवार खूब होता है। लेकिन मीसा भारती ने जिस तरीके से बयान दिया है, उसके बाद भाजपा को लालू परिवार पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है। बिहार की राजनीति में मीसा भारती का यह बयान जबरदस्त तरीके से चर्चा में बना रहेगा। बीजेपी इसे पूरी तरीके से भुनाने की कोशिश करेगी ताकि 40 सीटों पर उसकी जीत सुनिश्चित हो सके। इसका बड़ा कारण यह भी है कि लालू यादव खुद कई मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। ऐसे में भाजपा यह बताने की कोशिश करेगी कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे लोग इस कदर बौखला गए हैं कि मोदी को ही जेल में डालने की बात कर रहे हैं।
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …