लखनऊ । राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के तहत एस डी पी आई कार्यालय में ईद मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों में विशेष रूप से मुदस्सर हबीब, सबा सिद्दीकी, मुहम्मद शकील सिद्दीकी, मुहम्मद शकील, लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी मुहम्मद अहमद, एस डी पी आई के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद सिद्दीकी, अब्दुल अहद कुरेशी, मुहम्मद आरिफ अली, पत्रकार मुहम्मद वकार, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद अफजाल, अदनान कुरेशी, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद आकिब, सौरभ श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ और सचिव मोहम्मद अजीज साहब, राष्ट्रीय सामाजिक कार्य कर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद अफाक और सैयद जलालुद्दीन ने गिलपोशी और शॉल भेंट करते हुए कहा कि मेरा भारत एक लोकतांत्रिक देश है . और यहां हर खुशी का त्योहार सदियों से हिंदू, मुस्लिम और अन्य धर्मों के लोग एक साथ मनाते आ रहे हैं। यही हम भारतियों की पहचान है। इस खुशी के मौके पर राष्ट्रीय सामाजिक कार्य कर्ता संग्ठन के संयोजक मोहम्मद अफाक ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों से यह बात कही कि भारत में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं. और हम भारतीयों की सच्ची देशभक्ति इसी कारण जानी और मानी जाती है। आइए हम देश के विकास और समृद्धि के लिए अपना बहुमूल्य वोट दें। इसीलिए हम नेता चुनते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से पहले नेता जनता द्वारा चुने जाते थे, लेकिन अब नेता अपने पैसे के दम पर खुद को नेता कहते हैं। नेता बनते ही वे अपने देश का विकास करने के बजाय उसे नष्ट कर देते हैं। और गालियां अपशब्द बोलने लगते हैं। आगे मोहम्मद अहमद ने कहा कि मुस्लिम, दलित, पिछड़े खुद को कमजोर महसूस करते हैं. मुहम्मद अहमद ने पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने बुजुर्गों से सुना है कि जिस छेद में बार-बार डंसा जाये उस छेद में उंगली उंगली डालना मूर्खता है, तो हम संपर्दयेक ताकतों को वोट क्यों दें ?
