Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दूसरा चरणः 12 राज्यों के 88 सीटों पर 26 को मतदान

दूसरा चरणः 12 राज्यों के 88 सीटों पर 26 को मतदान


लखनऊ । देश के 543 लोकसभा सीटों में 102 सीटों पर बीते 19 अप्रैल को मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है जिसकी बाबत चुनाव आयोग तैयार है। लोकसभा के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर पोलिंग होगी।जिन राज्यों में पोलिंग होनी है ,उनमें छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, बिहार, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनी राजा, शशि थरूर, नवनीत राणा, ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और प्रह्लाद जोशी जैसे दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के ऐलान के समय चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार अशोक भालवी के निधन के कारण वहाँ मतदान स्थगित कर दिया गया। दूसरे चरण में अब 88 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों क्रमशः अमरोहा, मेरठ, बागपत,मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और बुलन्दशहर(सु.) लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।इसी के साथ ही अन्य राज्यों असम के करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नागांव और कलियाबोर, बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर, छत्तीसगढ़ के महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव ,कर्नाटक के बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्ग, रायचूर, बीदर, कोप्पल, केरल में अलाप्पुझा, मावेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल,वायनाड तिरुवनंतपुरम, कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम,मध्य प्रदेश में दमोह, खजुराहो,सतना, टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद,महाराष्ट्र के बुलढाणा,अकोला, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभनी,वर्धा अमरावती, मणिपुर के बाहरी मणिपुर, राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर चुनाव होगा।दूसरे चरण के चुनाव मैंदान में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।भाकपा की एनी राजा और एडीए के के.सुरेंद्रन उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट के पनियन रवींद्रन को मैदान में उतारा है।वहीं महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा उम्मीदवार हैं।उनके खिलाफ गठबंधन ने वानखेड़े को उतार दिया है।दूसरी ओर राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रहलाद गुंजल को उतारा है। यूपी की गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेश शर्मा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर और बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी मैदान में हैं।
उधर मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री और मौजूदा सांसद बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के मुकेश ढांगर चुनाव मैदान में हैं। मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल का मुकाबला सपा की सुनीता वर्मा से है। इसके अलावा कर्नाटक की धरवाड़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ दिंग्लेश्वर स्वामी चुनाव मैदान में हैं।

About United Times News

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us