बस्ती । सोलर पंप के नाम पर अधिक से अधिक सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर किसानों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। विभाग ने किसानों को सजग किया है। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि कृषकों ने कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पंप की बुकिंग कराई है। सोलर पंप के लिए कृषकों के चयन एवं टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है। यह पूरी तरह से पारदर्शी हैं। टोकन कंफर्म करने के बाद कृषि विभाग के पोर्टल पर किसानों के पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर विभाग की तरफ से मैसेज जाता है। इसके बाद कृषकों की ओर से चालान जनरेट करने के बाद ही ऑनलाइन,ऑफलाइन धनराशि जमा की जाती है। कुछ फर्जी संस्थाओं व व्यक्तियों की ओर से कृषकों को फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है। इसके माध्यम से अधिकतम सब्सिडी की सुविधा देने का प्रलोभन दिया जा रहा है। इसके बदले कृषक अंशदान कम बताकर संबंधित धनराशि विभिन्न बैंकों के खते में जमा करने का संदेश भेजा जा रहा है। इससे किसान सावधान रहे।
