स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए 60 वर्षीय महिला एलेजेंड्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स जीत कर रच दिया इतिहास। एलेजैंड्रा एक वकील और एक पत्रकार के साथ साथ अब एक मिस यूनिवर्स भी कहलाएंगी। एलेजेंड्रा ने यह खिताब जीत कर यह साबित कर दिया की सुंदरता और उम्र का आपस में कोई लेना देना नहीं। फर्क जीत या हार से नहीं बल्कि आगे बढ़कर काम में हिस्सा लेने से पढता है। अभी तक यह सारी सिर्फ समाज में कहने वाली बातें थी पर एलेजेंड्रा ने इस बात को साबित कर दिया। यह खिताब जीतकर अब एलेजेंड्रा अर्जेंटीना के लिए मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी और अगर इसमें भी वह जीतती है तो वे मिस यूनिवर्स 2024 में अर्जेंटीना को रिप्रेसेंट करेंगी।एलेजेंड्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने इस प्रतियोगता में पूरे 34 युवा सुंदरियों को पीछे छोड़ कर यह खिताब अपने नाम किया। एलेजेंड्रा मारिसा ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा की “वे सौंदर्य प्रतियोगिताओ में इस नए पैटर्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित है। क्यूंकि सौंदर्य प्रतियोगिताओ ने एक नए पैटर्न का उद्घाटन किया है जिसमें महिलाएं न केवल शारीरक सुंदरता बल्कि मूल्यों को भी दर्शाती है। होला की रिपोर्ट के मुताबिक ,एलेजेंड्रा मारिसा प्रॉफेशन से एक एडवोकेट और पत्रकार है। जो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की राजधानी ला प्लाटा की रहने वाली है। अपनी खूबसूरती।,शालीनता और व्यवहार की वजह से उन्होंने इस प्रतियोगिता में जजेस का भी दिल जीत लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिताब जीतने से पहले एलेजेंड्रा मारिसा का मानना था की शायद वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगिता के दायरे से बाहर निकल चुकी है। उनकी उम्र 60 साल है, लेकिन प्रतियोगिता के नियमों में बदलाव के बाद एलेजेंड्रा ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया।
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …