आरती सिंह की शादी के बाद से ही गोविंदा और उनका परिवार चर्चा में बना हुआ है। जहां गोविंदा की एक भांजी अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद खुश है तो वहीं दूसरी भांजी अचानक विवादों में आ गई है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने इन दिनों कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते उन्हें माफी मांगनी पड़ी। चलिए जानते हैं रागिनी अचानक क्यों आई चर्चा में। टीवी सीरियल ससुराल गेंदा फूल से घर-घर अपना नाम बनाने वाली रागिनी खन्ना अचानक पर्दे से गायब हो गई थी। गोविंदा की भांजी होने के चलते भी उन्हें कुछ खास काम नहीं मिला। हाल ही में रागिनी को कजिन आरती सिंह की शादी में देखा गया, लंबे अरसे बाद उन्हें देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए। अब इसी बीच एक्ट्रेस का धर्म बदलने को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ है। रागिनी खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। आज उनका दूसरा पोस्ट सामने आया, जिसमें वह धर्म बदलने को लेकर माफी मांगती नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने अपना पिछला पोस्ट भी डिलीट कर दिया। एक्ट्रेस ने अपने नए पोस्ट में बताया कि उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपना लिया है। ।
![](https://unitedtimes-news.com/wp-content/uploads/2024/05/feat-5-2-640x330.jpg)