हिंदी सिनेमा में सालों से अपने अहम योगदान देने वाले दिग्गज और बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले मनोज बायपेयी काफी समय से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस काफी लंबे समय से उनकी इस फिल्म के आने का वेट कर रहे हैं, जिसका हाल ही में दमदार टीजर सामने आ चुका है. टीजर को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस रिवेंज ड्रामा फिल्म ‘भैया जी’ में मनोज बाजपेयी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं जो एक खतरनाक मिशन पर है. इस मच अवेटेड फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी महीने 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। टीजर की शुरुआत क्राइम सीन, अराजकता और लाखों को ले जाते लोगों से होती है. मुर्दाघर में आग लग जाती है, जहां मनोज का कोई करीबी रहता है, जिसकी जलने की वजह से मौत हो जाती है. बस यहीं से मनोज का किरदार ‘भैया जी’ बदला लेने की कसम खाता है और अपराधियों के पीछे हाथ मुंह धोकर पड़ जाता है. टीजर एक्शन से भरपूर है, जिसमें मनोज अपने अंदर के गुस्से को बाहर निकालने की पूरी कोशिश करते देखा जा सकता है। इस टीजर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रतिशोध का निवेदन३ मिलिए रुठींपललंश्रप से, 24 मई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में’. वहीं, मनोज द्वारा जारी किए गए इस टीजर के वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे पसंदीदा अभिनेता मनोज सर’. एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत दिनों बाद किसी फिल्म को लेकर उत्साह है’. अब देखना ये है कि फैंस को उनकी ये फिल्म कितनी पसंद आती है।
Check Also
विज्ञापन का पोस्टर देख निर्माता को रॉकस्टार’ के लिए पसंद आ गई थीं नरगिस
🔊 पोस्ट को सुनें फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी के सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ …